किसान मोबाईल सल्लागार सेवा

कृषि क्षेत्र में सूचना एवं संचार प्रोधोगिकी की शुरूआत के साथ विस्तार के पारंपरिक तरीकों में बहुत बदलाव हुआ है। यह सही लोगों को सही समय पर अपेक्षित जानकारी के प्रसार के लिए सक्षम बनाता है। सूचना एवं संचार प्रौधोगिकी में क्रांति द्वारा ग्रामीण जनता को विशेष रूप में कृषक समुदाय को जानकारी की पहुँच आसान और लागत प्रभावी बना दिया है।


‘किसान मोबाइल संदेश अथवा ‘किसान मोबाइल सलाहाकार सेवा’ नवीनतम जानकारी को सफलतापूर्वक व शीर्घ्र पहुँचाने में सूचना एवं संचार प्रौधोगिकी के कई तरीकों में से एक है। किसान मोबाइल सलाहाकार सेवा संचार के रेखीय मॉडल में सर्वश्रेष्ठ है जिसमें प्रेषक, संदेश, चैनल तथा रिसीवर, जैसे संचार प्रक्रिया के चार प्रमुख घटक एवं मोबाइल फोन, लघु संदेश सेवा (एस.एम.एस) महत्वपूर्ण साधन हैं जिन्हें के.वी.के. विशेषज्ञों द्वारा उपयोग किया जा सकता है। विस्तार पदाधिकारी जानकारी के उपयोगकर्ता हैं जबकि खेत स्तर पर किसान उस जानकारी के कार्यान्वयक हैं।


मोबाइल संदेश प्राप्त करने के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया (केवल नागपुर किसानों के लिए )

1. रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड करें

2. नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि विवरण प्रदान करके फार्म भरें

3. फार्म भरें और भेजें :कृषि विज्ञान केन्द्र, पोस्ट बैग नंबर 02
शंकर नगर ​​पीओ , नागपुर -440010